Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 19:18

वाशिंगटन : ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तेहरान के साथ बिगड़ रहे पश्चिमी देशों के रिश्ते और उसके द्वारा शुरू किए गए युद्धाभ्यास के बीच अमेरिका ने फारस की खाड़ी में और अधिक युद्धपोतों तथा लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया है।
वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी न्यूयार्क टाइम्स ने कहा है कि खाड़ी में सेना की मौजूदगी को मजबूती प्रदान करने के लिहाज से नई तैनाती का मकसद इजरायल को यह आश्वासन देना है कि अमेरिका ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के पर कतरने के प्रति गंभीर है।
अमेरिका द्वारा खाड़ी में नई फौजों को भेजे जाने की रिपोर्ट ईरान की इस घोषणा के बाद आई है कि उसने इसजरायल पर हमला करने में सक्षम नई रेंज की बैलास्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।
ईरान की समाचार समिति इरना ने कहा कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने मध्य ईरान के कावीर मरूस्थल में दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम शाहाब तीन मिसाइलों का परीक्षण किया है ।
इरना ने यह भी कहा कि मध्यम दूरी तक मारक क्षमता वाली शाहाब तीन के साथ ही ईरान ने 300 से 500 किलोमीटर तक मार करने वाली शाहाब एक और शाहाब दो मिसाइलों का भी परीक्षण किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 19:18