Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 03:27
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर भारत के नए मानचित्र को डाल दिया और उसकी प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने इस मामले में ‘गड़बड़ी’ हो जाने की बात भी स्वीकारी। उन्होंने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के गलत नक्शे को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले मंत्रालय की वेबसाइट पर लगाए गए मानचित्र में जम्मू-कश्मीर के कुछ भाग को पाकिस्तान के इलाके के तौर पर दिखाया गया था, जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 08:57