अमेरिका ने रेलगन का परीक्षण किया - Zee News हिंदी

अमेरिका ने रेलगन का परीक्षण किया

वाशिंगटन : अमेरिकी नौसेना 80 से 160 किलोमीटर की दूरी तक आवाज की गति से कई गुना तेज मिसाइलों को दागने वाले हथियर को विकसित करने से महज एक कदम पीछे है।

 

‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन’ नामक यह हथियार गोलियां दागने के लिए रसायनिकों की जगह पर चुंबकीय क्षेत्र और बिजली का इस्तेमाल करती है। लाइवसाइंस के मुताबिक, रेलगन का परीक्षण पिछले हफ्ते शुरू हुआ और इसे 2020 तक अमेरिकी युद्धबेड़े में शामिल करना है।

 

जारी किए गए नये वीडियो में प्रायोगिक रेलगन को आवाज की गति से तेज रफ्तार वाले बुलेट का वार करने के लिए गनपाउडर की जगह इलेक्ट्रिक पाउडर का इस्तेमाल करते दिखाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 16:47

comments powered by Disqus