Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 10:39

वाशिंगटन: अमेरिका ने दो व्यक्तियों द्वारा लंदन में एक ब्रिटिश सैनिक को वीभत्स तरीके से मार डालने की घटना की आलेाचना की है । बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति इस्लामिक थे और पुलिस ने बाद में दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया ।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कहा, ‘लंदन के वुलविच जिले में आज हुए हमले की अमेरिका निंदा करता है । हिंसा की ऐसी विवेकहीन घटना के वक्त हम अपने सहयोगी के साथ हैं ।’ वेनट्रेल ने एक बयान में कहा, ‘हमारी संवेदना ब्रिटिश सैनिक के परिजनों और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं ।’ ब्रिटिश सरकार इसे आतंकवादी हमला मान रही है । टीवी पर आ रहे फुटेज में एक व्यक्ति को मांस काटने का छुरा लेकर राजनीतिक बयान देते हुए दिखाया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 10:39