अमेरिका ने हिज्बुल्ला के खिलाफ प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने हिज्बुल्ला के खिलाफ प्रतिबंध लगाया

वाशिंगटन : सीरिया सरकार को मदद देने के लिए अमेरिका ने हिज्बुल्ला के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। ओबामा प्रशासन के ताजा कदम का लक्ष्य राष्ट्रपति बशर-अल असद को सीरियाई जनता के हिंसक दमन से रोकना है।

असद शासन को अलग-थलग करने के लिए अमेरिका हर कदम उठाने को प्रतिबद्ध है। ये बातें व्हाइट हाउस ने ओबामा प्रशासन द्वारा हिज्बुल्ला के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा के बीच कही। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘हम असद के शासन को अलग-थलग करने के लिए जो भी कर सकते हैं वो सारे कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 08:53

comments powered by Disqus