अमेरिका-पाक नाटो आपूर्ति मार्ग पर करेंगे करार

अमेरिका-पाक नाटो आपूर्ति मार्ग पर करेंगे करार

अमेरिका-पाक नाटो आपूर्ति मार्ग पर करेंगे करार इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के लिए नाटो के आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बनी सहमति को जल्द ही एक नई द्विपक्षीय संधि का रूप दिया जाएगा।

इस मार्ग के सात महीने तक बंद रहने के बाद यह सहमति बनी है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ में शनिवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के मिशन उपप्रमुख रिचर्ड होगलैंड ने बताया, हमने उस बिंदु से अपनी वार्ता बहाल की है जहां हमने इसे पिछले साल छोड़ दिया था।
पाकिस्तान और अमेरिका अब इस आपूर्ति मार्ग के लिए सहमतिपत्र पर बातचीत कर रहे हैं।

नाटो के अन्य सदस्य देश बाद में इसमें शामिल हो सकते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि नये समझौते का उद्देश्य पारगमन यातायात का प्रबंध करना है।

सूत्रों ने बताया कि नए समझौते पर 90 प्रतिशत तकनीकी चर्चा पूरी हो गई है।

उन्होंने अखबार को बताया, अभी राजनीतिक फैसला किया गया है और सहमति पत्र पर जल्द ही हस्ताक्षर किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 17:34

comments powered by Disqus