Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 12:46

वाशिंगटन : अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच कर अब अधिक स्थायित्व की ओर बढ़ रहे हैं। जॉन कैरी की नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद उन्हें बधाई देते हुए शेरी रहमान ने उम्मीद जताई की कि दोनों देश अपने संबंधों को अधिक सकारात्मक दिशा देने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘अब हम रणनीतिक स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता समूहों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों पक्ष कई स्तरों पर विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को कैरी और उनकी टीम के साथ क्षेत्र में ‘चुनौतीपूर्ण दौर’ में मिलकर काम करने का इंतजार है।
पिछले सप्ताह अपनी नियुक्ति की पुष्टि संबंधी बैठक में कैरी ने अमेरिका-पाकिस्तान के बीच मजबूत संबंधों की वकालत की और पाकिस्तान को सहायता में कटौती के किसी भी कदम का विरोध किया। उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता में कटौती के किसी भी कदम का विरोध करते हुए इस बात को रेखांकित किया था कि अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों के लिए पाकिस्तान का समर्थन ‘महत्वपूर्ण’ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 12:46