Last Updated: Friday, March 30, 2012, 06:39
वाशिंगटन : अमेरिकी कमांडरों की पाकिस्तानी समकक्षों के साथ बैठक के एक दिन बाद पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका-पाक सेनाओं के बीच संबंधों में सुधार हो रहा है। यह उल्लेख करते हुए कि बैठक से वह उत्साहित हैं, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ प्रमुख जनरल मार्टिन डेंप्सी ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध सुधार पर हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि कुछ बाधाएं हो सकती हैं, लेकिन उम्मीद है कि मई में शिकागो में होने वाले नाटो सम्मेलन से पहले दोनों देशों के बीच कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे सुलझ सकते हैं।
इस्लामाबाद में बुधवार को अमेरिकी कमांडरों और पाकिस्तानी समकक्षों की बैठक में अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर, मैरीन कोर के जनरल जेम्स मैटिस, नाटो के अंतरराष्ट्रीय सहायता बल के कमांडर, मैरीन कोर के जनरल जॉन एलेन और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल परवेज अशफाक कयानी शामिल हुए। गत 26 नवम्बर के नाटो के हमले के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह उच्चतम स्तर की बैठक थी।
इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। डेंप्सी ने कहा कि उन्होंने बैठक का ‘सार’ देख लिया है। उन्होंने कहा कि मई में नाटो सम्मेलन से पहले हम दोनों कुछ चीजों को सुलझाना चाहते हैं। इन मुद्दों में एक मुद्दा पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान जाने वाले रसद मार्ग को खोलने का है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 16:09