अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान वाशिंगटन : अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच सहयोग बढ़ा है जो इसका संकेत है कि द्विपक्षीय संबंधों में नयी बयार बहने लगी है।

शेरी ने कहा, ‘अमेरिका-पाक संबंधों में नई बयार चली है। पिछले छह से आठ महीनों में दोनों सरकारों ने सहयोग तथा बातचीत को बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा, ‘पांच कार्यसमूहों ने हाल ही में वाशिंगटन अथवा इस्लामाबाद में गहन संवाद पूरा किया है। इनमें रक्षा, आर्थिक सहयोग, उर्जा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी लड़ाई एवं कानून-व्यवस्था, और रणनीतिक सुरक्षा शामिल है।’

शेरी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘ब्रुसेल्स में हुई उच्चस्तरीय बातचीत रचनात्मक हुई है।’ अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत वाशिंगटन के साथ रिश्तों में आए सुधार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे ही थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 12:02

comments powered by Disqus