अमेरिका: फर्टिलाइजर प्‍लांट में 'परमाणु बम' की तरह धमाका, कई लोगों की मौत

अमेरिका: फर्टिलाइजर प्‍लांट में 'परमाणु बम' की तरह धमाका, कई लोगों की मौत

अमेरिका: फर्टिलाइजर प्‍लांट में 'परमाणु बम' की तरह धमाका, कई लोगों की मौतह्यूस्टन : अमेरिका में टेक्सास के वाको क्षेत्र स्थित एक उर्वरक संयंत्र में ‘परमाणु बम’ की तरह धमाका हुआ जिसमें पांच से 15 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक घायल हो गए।

वेस्ट शहर के मेयर टॉमी मुस्का ने बताया कि ऐसा लगा कि परमाणु बम का विस्फोट हो गया है। चारो ओर धुआं ही धुंआ फैल गया। उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो कल यहां नहीं होंगे।

वाको पुलिस विभाग के अधिकारी पैट्रिक स्वानटन ने कहा कि पांच से 15 लोग मारे गए हैं लेकिन आपातकालीन सेवा के निदेशक डा. जार्ज स्मिथ ने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने हताहतों की संख्या 60 से 70 तक होने की आशंका जताई है। अग्निशमन विभाग के करीब पांच लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

स्वानटन ने कहा कि अब भी घायलों का बाहर निकाला जा रहा है। आसपास के इलाकों के मकानों को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह विस्फोट एक औद्योगिक दुर्घटना के अलावा कुछ और है, लेकिन इस इलाके को एक अपराध स्थल के तौर पर मानकर कदम उठाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर है और हेलीकॉप्टर के जरिए बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि बीती रात ‘वेस्ट फर्टिलाइजर’ संयंत्र में विस्फोट हुआ और इससे 50 मील दूर तक मकान हिल गए जिसकी तीव्रता 2.1 मापी गई। सीएनएन के अनुसार विस्फोट के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वेस्ट इलाके में 2,800 लोग रहते हैं और यह डलास से करीब 130 किलोमीटर दक्षिण में है। लोगों का हाल जानने के लिए अधिकारी घर घर जाकर जांच कर रहे हैं। पहले आग लगी और फिर विस्फोट हुआ। आसमान में आग की लपटें और धुआं देखा गया। धमाके की वजह से आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 18:25

comments powered by Disqus