Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 10:51
वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जैक लियू को देश का 76 वां वित्त मंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले का अनुमोदन किया है। प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक लियू (57) वित्त मंत्री के रूप में टिमोथी गीथनर का स्थान लेंगे। अमेरिकी सीनेट ने 26 के मुकाबले 71 वोटों से उनके नाम का अनुमोदन किया। उन्हें 20 रिपब्लिकन सदस्यों का भी समर्थन मिला।
ओबामा ने एक बयान में कहा कि इस नाजुक समय में हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे देश के लिए जैक से ज्यादा योग्य कोई अन्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वित्तीय मुद्दों में महारत रखने की उनकी छवि ने सबसे कठिन कार्यों में सफल होने में उनकी मदद की है। वह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के साथ काम कर सकते हैं।
ओबामा ने कहा कि वह लियू की सलाह और निर्णय पर भरोसा करना जारी रखेंगे क्योंकि हम अच्छा, मध्यवर्गीय रोजगार पैदा करने के लिए काम करेंगे। अधिक से अधिक लोगों को उनके रोजगार की जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षण देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मेहनतकश अमेरिकी एक बेहतर जीवन जी सकें। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 10:51