अमेरिका-बांग्लादेश में राजनैतिक-सैन्य वार्ता

अमेरिका-बांग्लादेश में राजनैतिक-सैन्य वार्ता

वाशिंगटन : अमेरिका और बांग्लादेश के बीच दूसरी वाषिर्क सुरक्षा वार्ता आयोजित की गई, जो कि दोनों देशों के बीच विकसित होते रक्षा-संबंधों को दर्शाती है। इस वार्ता के दौरान शांतिबहाली, आतंकवाद निरोध, सुरक्षा सहयोग के साथ-साथ साझे सैन्य अभ्यासों और आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई।

कल जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘वार्ता के दौरान हुए आदान प्रदान और शामिल किए गए मुद्दों की व्यापकता ने सिर्फ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की ताकत ही नहीं दर्शाई बल्कि इसने क्षेत्र में शांति व समृद्धि बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता भी दर्शाई।’’

इस बैठक की अध्यक्षता राजनैतिक और सैन्य मामलों के विदेश सहसचिव एंड्रयू जे शैपरियो और बांग्लादेश के अतिरिक्त विदेश सचिव मुस्तफा कमाल ने की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका और बांग्लादेश के बीच सुरक्षा मुद्दों पर हुई इस दूसरी वार्ता ने दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर जोर दिया और दोनों के बीच विकसित होते रक्षा संबंधों को दर्शाया। पहली वार्ता का आयोजन 19 अप्रैल 2012 को ढाका में किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 09:04

comments powered by Disqus