अमेरिका: मलाला के नाम पर विधेयक पेश

अमेरिका: मलाला के नाम पर विधेयक पेश

अमेरिका: मलाला के नाम पर विधेयक पेश वाशिंगटन : अमेरिका में दो वरिष्ठ सीनेटरों ने तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की 15 वर्षीय शांति कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के नाम पर एक विधेयक पेश किया है,जिसमें पाकिस्तानी लड़कियों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने का प्रावधान है।

सीनेटर बारबरा बॉक्सर और मैरी लैंद्रियू की ओर से ‘मलाला यूसुफजई छात्रवृत्ति अधिनियम’ नामक विधेयक पेश किया गया। इस विधेयक का मकसद पाकिस्तान में सुविधाओं से उपेक्षित लड़कियों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना है। विधेयक के लिए अगले चार वर्षों में दिए जाने वाली छात्रवृत्तियों में 30 फीसदी का इजाफा करना होगा। ये अतिरिक्त छात्रवृत्तियां महिलाओं के खाते में जाएंगी।

बारबरा ने कहा कि मलाला यूसुफजई ने बड़ी बहादुरी के साथ लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी हैं। लड़कियों और महिलाओं के लिए शिक्षा बुनियादी मानवाधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मलाला के अद्भुत साहस को मान्यता देने के लिए नहीं, बल्कि इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पाकिस्तान में और लड़कियां उच्च शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकें। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 14:35

comments powered by Disqus