अमेरिका में 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका।earthquake

अमेरिका में 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका

लुइसविले (अमेरिका) : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिका के कुछ राज्यों में भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र केंटुकी में था।

यूएसजीएस की वेबसाइट के अनुसार कल दोपहर बाद आये 4.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र वर्जीनिया सीमा के पास व्हाइट्सबर्ग से करीब 16 किलोमीटर पश्चिम में था।

दोनों राज्यों के अलावा वेस्ट वर्जीनिया, टेनेसी, नार्थ कैरोलीना, साउथ कैरोलीना, इंडियाना, ओहायो और जार्जिया के नागरिकों ने भी भूकंप का झटका महसूस किया।

यूएसजीएस के अधिकारी जॉन बेलिनी ने कहा कि भूकंप का झटका हल्का था। इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होने वाला। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 09:25

comments powered by Disqus