Last Updated: Sunday, September 11, 2011, 05:10
न्यूयॉर्क. अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले को दस साल हो गए. इतने दिनों बाद भी आतंकवाद एक नए खौफ के रूप में लोगों के जेहन में बस गया. अमेरिका के न्यूयॉर्क और वाशिंगटन शहरों में घटना की याद में कई कार्यक्रम होने हैं. मुख्य कार्यक्रम न्यूयार्क के उस ग्राउड ज़ीरो पर होगा जहां हमलों से पहले 2001 तक ट्विन टॉवर हुआ करते थे.
अमरीकी आंतरिक सुरक्षा विभाग की चरमपंथी हमले के ख़तरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अमरीकी आतंरिक सुरक्षा विभाग ने कहा था कि ख़तरा "एकदम साफ ठोस पर अपुष्ट है."
वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका ने ढीठ दुश्मन का सामना किया और कोई गलती नहीं- वह हम पर फिर से हमला करना जारी रखेंगे. लेकिन हम चौकस हैं. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, वर्तमान उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने यहां अपहरण किए गए एक यात्री जहाज़ में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी.
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए भयावह हमले की दसवीं बरसी पर पूरे देश में उस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. न्यूयॉर्क और वाशिगटन में पुलिस की उपस्थिति बहुत ज्यादा बढ़ गई है और ओबामा ने 'च्च्च स्तरीय सतर्कता' के आदेश दिए हैं. 10वीं बरसी पर आतंकवादी हमले की आशंका के कारण सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं.
First Published: Sunday, September 11, 2011, 11:03