अमेरिका में अब पांच दिन ही बंटेगी चिट्ठियां

अमेरिका में अब पांच दिन ही बंटेगी चिट्ठियां

वाशिंगटन : अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) ने घोषणा की है कि वह पांच अगस्त से शनिवार को चिट्ठियों का वितरण रोक सकती है। इससे कम्पनी को हर साल दो अरब डॉलर की बचत होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी वित्तीय समस्या से जूझ रही है और उसने बुधवार को कहा कि इतिहास में पहली बार वह सोमवार से शुक्रवार तक चिट्ठियों का वितरण करेगी। पार्सलों का वितरण हालांकि शनिवार को भी जारी रहेगा।

कम्पनी पिछले कई वर्षो से शनिवार को चिट्ठियों और पार्सलों का वितरण बंद करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन पार्सलों का वितरण जारी रखने का फैसला इसलिए किया गया, क्योंकि यह काफी अधिक तेजी दर्ज करने वाली कुछेक गतिविधियों में से एक है।

कम्पनी के फैसले पर अमल होना अभी हालांकि तय नहीं है। कांग्रेस हालांकि अगले छह महीने में विधेयक पारित कर इस फैसले पर रोक लगा सकती है। कम्पनी को 30 सितम्बर को समाप्त अमेरिकी वित्त वर्ष में 15.9 अरब डॉलर का शुद्ध नुकसान हुआ। जो इससे एक साल पहले हुए नुकसान से तीन गुना अधिक है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों अधिकतर लोग संवादों के आदान-प्रदान के लिए ईमेल जैसे आधुनिक साधनों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पारम्परिक चिट्ठियों पर नकारात्मक असर पड़ा है। डाक सेवा अमेरिकी सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है। यह देश के 15.1 करोड़ घरों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित देश के प्रत्येक पते पर पहुंचती है। इसे सरकार से कोई धन नहीं मिलता, लेकिन यह कांग्रेस की निगरानी के अधीन है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 14:05

comments powered by Disqus