अमेरिका में कॉलेज पर हमला, तीन की मौत

अमेरिका में कॉलेज पर हमला, तीन की मौत

चेयन (व्योमिंग) : अमेरिका के व्योमिंग राज्य में एक सामुदायिक कॉलेज और एक अन्य जगह हुए हमले में तीन लोग मारे गए हैं । मरने वालों में एक संकाय सदस्य, एक अन्य व्यक्ति और एक संदिग्ध शामिल है। पुलिस ने बताया कि हत्या में तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस ने मारे गए दो लोगों के शव कास्पर कॉलेज के विज्ञान भवन से बरामद किए और तीसरे व्यक्ति का शव वहां से लगभग दो मील की दूरी पर पड़ा मिला। अधिकारियों ने संदिग्ध या मृतकों की पहचान नहीं की है लेकिन बताया है कि इसमें से दो पुरूष हैं और एक महिला है।

पुलिस प्रमुख क्रिस वाल्श ने बताया कि माना जा रहा है कि संदिग्ध छात्र नहीं है लेकिन इसका संदिग्ध और मारे गये लोगों के साथ संबंध था। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 10:57

comments powered by Disqus