अमेरिका में खरबूजा खाने से 23 मरे - Zee News हिंदी

अमेरिका में खरबूजा खाने से 23 मरे

वॉशिंगटन: अमेरिका में खरबूजे की वजह से उत्पन्न लिस्टेरिया की वजह से जुलाई से अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 116 से भी ज्यादा लोग बीमार हैं।

 

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने अपने नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि विषाक्त खरबूजा खाने की वजह से एक गर्भवती महिला बीमार पड़ गई। बाद उसका गर्भपात हो गया।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलोरैडो स्थित जेनसेन फार्म से शुरू हुई यह बीमारी अब तक 25 राज्यों को अपने चपेट में ले चुकी है। 14 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में सभी संदूषित फल का भंडारण नहीं करने के लिए कहा गया था।

 

सूत्रों के मुताबिक और लोग बीमार हो सकते हैं क्योंकि लक्षण के पता चलने और प्रयोगशाला में पुष्टि होने में समय लग रहा है। इसके अलावा खरबूजे खाने और उसकी वजह से लिस्टेरिओसिस होने में दो माह तक का समय लग सकता है। जांचकर्ता अब भी विषाक्त होने की वजहों को पता लगाने में जुटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 13, 2011, 11:48

comments powered by Disqus