Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 13:39
वाशिंगटन : अमेरिका के मिशिगन राज्य में शरारती तत्वों ने एक निर्माणाधीन गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की और वहां मुस्लिम विरोधी बातें लिख दीं।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि मिशिगन के स्टरलिंग हाइट्स सिटी स्थित गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की घटना पांच फरवरी को हुई।
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों ने जो चीजें लिखीं, उनमें अशिष्ट भाषा और नस्ली बातें शामिल हैं। इतना नहीं शरारती तत्वों ने वहां एक बड़ी सी बंदूक का चित्र भी बना दिया जो 9/11 हमलों के संदर्भ में है।
काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस की मिशिगन इकाई और अमेरिकन जेविश कमेटी ने इस घटना की निन्दा की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 00:40