Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 13:51
वॉशिंगटन: विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद अमेरिका में एक मस्जिद में एक माह के अंतराल में दूसरी बार आग लगी और वह जल कर नष्ट हो गई। आशंका है कि आग जानबूझकर लगाई गई।
एफबीआई ने बताया कि मिसौरी स्थित ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ जोपलिन’ कल आग लगने से जल कर नष्ट हो गया। जब इसमें आग लगी तब यह खाली था और कोई हताहत नहीं हुआ।
एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट माइकल कैस्टे ने बताया ‘जांच शुरूआती अवस्था में है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। अगर पता चलता है कि आग जानबूझकर लगाई गई तो इसकी तह तक जांच की जाएगी।’
इस घटना के बाद काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स ने देश भर में मुस्लिम संस्थानों और अन्य धर्मों के पूजा घरों की सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया है। इसी केंद्र में चार जुलाई को भी आग लगी थी और हाल ही में इसके बारे में जानकारी देने वाले को एफबीआई तथा एटीएफ ने 15,000 डालर का इनाम देने का ऐलान किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 13:51