अमेरिका में दिमागी बुखार की चपेट में 205 लोग

अमेरिका में दिमागी बुखार की चपेट में 205 लोग

वाशिंगटन : अमेरिका में दिमागी बुखार के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 15 तक पहुंच गयी है तथा अभी तक 205 लोगों के इसकी चपेट में आने से स्थिति अधिक भयावह हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि इस बीमारी से देश के 14 राज्य प्रभावित हुए हैं। बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने कल बताया कि शनिवार को इस प्रकार के 198 मामले राष्ट्रीय स्तर पर सामने आए हैं।

टेनेसी में स्थिति सर्वाधिक खतरनाक है जहां 53 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं और छह लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं । मिशिगन में 41 और वर्जीनिया में इसके 34 मामले सामने आए हैं। फ्लोरिडा , इलिनोइस, इंडियाना, मैरीलैंड , न्यूजर्सी , नार्थ कैरोलाइना, ओहायो तथा टेक्सास में लोग इसकी चपेट में हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 10:44

comments powered by Disqus