अमेरिका में नाइल विषाणु से 17 मरे

अमेरिका में नाइल विषाणु से 17 मरे

अमेरिका में नाइल विषाणु से 17 मरे वाशिंगटन: अमेरिका का टेक्सास प्रांत इन दिनों वेस्ट नाइल विषाणु के प्रभाव से जूझ रहा है। वेस्ट नाइल विषाणु ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है।

टेक्सास के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल इस विषाणु के कारण 381 लोग बीमार हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि टेक्सास में 2002 में सबसे पहले वेस्ट नाइल का मामला सामने आया था। अब इससे बीमार होने वालों की संख्या सर्वाधिक स्तर पर पहुंचने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 09:19

comments powered by Disqus