अमेरिका में निगरानी संबंधी आदेश सार्वजनिक

अमेरिका में निगरानी संबंधी आदेश सार्वजनिक

वाशिंगटन : अमेरिका के बराक ओबामा प्रशासन ने गोपनीय इलेक्ट्रानिक कार्यक्रम को लेकर खुलासा होने के बाद अदालत के उस आदेश को सार्वजनिक कर दिया है जिसमें अमेरिकी फोन रिकॉर्ड को एकत्र करने की स्वीकृति दी गई थी।

सांसदों की ओर से पड़े भारी दबाव के बीच उप एटॉर्नी जनरल जेम्स कोले ने कहा कि अदालती आदेश में इसे परिभाषित किया गया है कि सरकार संचार कंपनियों से किस तरह कॉल रिकार्ड का विवरण हासिल कर सकती हैं उन्होंने सीनेटरों को बताया कि सरकार उसके विवरण को खंगाल सकती है जिस पर संदेह हो।

हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिका के निगरानी कार्यक्रम से जुड़े दस्तावेज लीक किए थे जिसमें कई दूसरे देशों की जासूसी की बात भी सामने आई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 17:30

comments powered by Disqus