अमेरिका में प्रत्यर्पित नहीं होगा भारतीय मूल का संदिग्ध आतंकी

अमेरिका में प्रत्यर्पित नहीं होगा भारतीय मूल का संदिग्ध आतंकी

लंदन : ब्रिटेन सरकार कट्टरपंथी मौलवी अबु हमजा के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोपी भारतीय मूल के एक ब्रिटिश संदिग्ध आतंकी का अमेरिका में प्रत्यर्पण रोकने का फैसला सुनाने वाली यूरोपीय अदालत को आज समझाने में नाकाम रही।

यूरोपीय मानवाधिकार अदालत ने अप्रैल में फैसला सुनाया था कि गुजराती मूल के ब्रिटिश नागरिक हारून अस्वत को अमेरिका भेजने से उसकी मानसिक स्थिति खराब होगी जो उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

ब्रिटेन ने अदालत के ग्रांड चैंबर से इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। ताजा फैसला अंतिम है जिसका मतलब यह हुआ कि आरोपी को अब प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता।

अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि अस्वत मिस्र में जन्मे हमजा के साथ मिलकर ओरेगन के बलाय में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने की साजिश में शामिल था। हमजा को पिछले साल अलकायदा को मदद देने की साजिश रचने के आरोप में ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करके सुनवाई के लिए अमेरिका ले जाया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 21:15

comments powered by Disqus