Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 13:36

बोस्टन : अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाके में बर्फीला तूफान कहर मचा सकता है।
तूफान से न्यूयार्क सिटी से बोस्टन तक तीन फुट मोटी बर्फ की परत बिछ सकती है और करीब 2.5 करोड़ की आबादी के प्रभावित होने की आशंका है।
विमान कंपनियों ने 4,300 उड़ानों को रद्द किया है। मैसाचुएट्स गवर्नर डेवाल पेट्रिक ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजे के बाद यातायात पर रोक लगा दी। 1978 में बर्फीले तूफान के बाद पहली बार इस तरह की स्थिति पैदा हुयी है।
मैसाचुएट्स के तोंतोन में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी एलेन डनहम ने कहा,‘यह हमेशा देखने को नहीं मिलता है। यह खतरनाक तूफान का रूप लेने जा रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 13:36