Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 03:25
शिकागो: समूचे मध्य-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व अमेरिका के दो शहरों में आए शक्तिशाली तूफान (टॉर्नेडो) से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर सम्पत्ति का भी नुकसान हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इंडियाना प्रांत में 15 लोगों की मौत हो गई। मेरिसविले शहर पूरा तबाह हो गया और इससे सटे हेनलीविले में भी व्यापक क्षति पहुंची।
केंटुकी में 13 लोगों की मौत हुई और व्यापक पैमाने पर सम्पत्ति का नुकसान हुआ। मध्य-पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम में तूफान से सम्बंधित चेतावनी जारी कर दी गई है। तूफान के चलते स्कूल, कार्यालय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
स्थानीय हाईस्कूल की इमारत को सबसे अधिक क्षति पहुंची है। तूफान से सबसे अधिक नुकसान इसी काउंटी में हुआ है। स्कूल की छत टूट गई है और दीवारें ढह गई हैं। स्कूल में मौजूद छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसमविज्ञानी जॉन गार्डन ने शुक्रवार दोपहर को बताया कि तूफान से सम्बंधित आधा दर्जन से अधिक रपट मिली थी।
तूफान का असर टेनेसी एवं अलाबामा में भी था। इसके कारण सम्पत्ति को नुकसान हुआ एवं कई वृक्ष उखड़ गए। टेनेसी एवं अलाबामा के अधिकारियों ने तूफान से लोगों के घायल होने की पुष्टि की लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है।
तूफान इस हफ्ते मंगलवार को कंसास, मिसौरी, इलेनॉय एवं टेनेसी में भी आया था जिसमें 13 लोग मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 09:27