अमेरिका में भगत सिंह थिंड की मनाई गई 100वीं वषर्गांठ

अमेरिका में भगत सिंह थिंड की मनाई गई 100वीं वषर्गांठ

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीयों को अमेरिकी नागरिकता दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले भगत सिंह थिंड के यहां पहुंचने की 100वीं वषर्गांठ मनाई गई। थिंड जुलाई, 1913 में अमृतसर से अमेरिका आए थे। वह पहले ऐसे पगड़ीधारी सिख थे जो अमेरिकी सशस्त्र बल में शामिल हुए और अपने तथा दूसरों को अमेरिका की नागरिकता दिलाने के लिए संघर्ष किया।

व्हाइट हाउस के जन संपर्क विभाग के सह निदेशक पॉल मोंतेरियो ने कहा, इस समारोह का मकसद देश में इस समुदाय की भूमिका को स्वीकार्यता देना है। इस मौके पर 100 साल की अमेरिका की सफलता की कहानी को याद करने के साथ साथ ही पिछले साल ओक क्रीक की दुखद घटना को स्वीकार करना है। समारोह पिछले सप्ताह ‘सिख काउंसिल ऑन रिलीजियस एजुकेशन’ (स्कोर) के सहयोग से आयोजित किया गया है।

‘व्हाइट हाउस कमिशन ऑन एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आईलैंर्डस’ के सदस्य अमर सिंह ने कहा, आखिकार आज हम अपनी सिख विरासत का जश्न मना रहे हैं और इस पहचान की राष्ट्रपति बराक ओबामा सराहना करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 18:10

comments powered by Disqus