Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 17:59
न्यूयॉर्क : अमेरिका के डलास में एक भारतीय युवक का शव उसके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है। वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला था।
भारतीय मूल के लोगों के संगठन ‘तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (टाना) के मुताबिक 28 वर्षीय निखिल करनाम बीते 21 अप्रैल को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। वह डलास के उप नगरीय इलाके ट्रॉफी क्लब के एक अपार्टमेंट में रहा करते थे।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पड़ोसियों को दुर्गंध महसूस हुआ और फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिय ने मौके पर पहुंचकर भारतीय युवक का शव बरामाद किया। कहा गया है कि युवक की मौत शव बरामद किए जाने से 10 दिन पहले हुई थी। करनाम अपार्टमेंट में अकेले रहते थे और पुलिस का कहना है कि उनका शव बुरी स्थिति में था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 23:29