Last Updated: Friday, August 23, 2013, 17:50
लॉस एंजिलिस : अमेरिका में लिपिक के पद पर कार्ररत एक भारतीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कोई भी सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के माजरी किश्नेवाली गांव का रहने वाला मनप्रीत घुमन सिंह (27) कैलिफोर्निया के साउथ लेक ताहोए में एक गैस स्टेशन पर काम करता था।
‘साउथताहोएनाउ डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, सिंह की छह अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें एक गोली लगी थी। अभी तक हत्या के मामले में किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि हत्या में सिर्फ एक व्यक्ति शामिल था।
खबर के अनुसार, सबूतों का विश्लेषण करने और अन्य पक्षों की जांच करने के लिए पुलिस विभाग के खुफिया अधिकारी एल डोराडो काउंटी शेरीफ और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय सहित एफबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं।
‘केसीआरए टीवी’ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, साउथ लेक ताहोए पुलिस का कहना है कि अपराध में डकैती शामिल होने की आशंका नहीं है ।
खबर के अनुसार, पुलिस ने सर्विलांस वीडियो से दो तस्वीरें जारी की हैं लेकिन तस्वीरों की गुणवत्ता खराब होने के कारण बंदूकधारी की पहचान मुश्किल है। उसका चेहरा हुड वाले स्वेटशर्ट से पूरी तरह ढ़का हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 17:50