अमेरिका में भी मनाई जाएगी अंबेडकर शताब्दी

अमेरिका में भी मनाई जाएगी अंबेडकर शताब्दी

न्यूयार्क : न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास डा. बी आर अंबेडकर के कोलंबिया विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर विधि का अध्ययन करने के लिए जाने के शताब्दी वर्ष को भव्य स्तर पर मनायेगा।

न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूत ध्यानेश्वर मुलय ने कहा कि अंबेडकर ने 1913 में न्यूयार्क के प्रतिष्ठित संस्थान में कानून का उच्च अध्ययन शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि संविधान बनाने सहित अंबेडकर द्वारा भारत को दिया गया योगदान सदियों तक बना रहेगा। महावाणिज्य दूतावास इस अवसर को उपयुक्त रूप से मनायेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 08:30

comments powered by Disqus