Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 21:25

न्यूयार्क : अमेरिका में आये भीषण तूफान सैंडी की वजह से पूरे विश्वभर में 10 हजार से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं जिसकी वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में कई दिन लग सकते हैं। विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली सेवा फ्लाइटअवेयर के मुताबिक 13,500 उड़ानें कल और आज रद्द हुई । इनमें से ज्यादातर का संबंध तूफान से है।
आज सुबह तक 500 से अधिक उड़ानें या तो कल के लिये निर्धारित कर दी गई या उन्हें रद्द कर दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाईटेड और डेल्टा जैसी बड़ी विमानन कंपनियों ने न्यूयार्क हवाई अड्डों पर आने और जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है । यह देश का सबसे व्यस्ततम हवाई क्षेत्र है। इस तूफान का दुनिया के कई विमान कंपनियों की उड़ानों पर असर पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 21:25