अमेरिका में मंदिर और इस्‍लामिक केंद्र पर हमला - Zee News हिंदी

अमेरिका में मंदिर और इस्‍लामिक केंद्र पर हमला



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

न्यूयार्क : अमेरिका के प्रसिद्ध व्‍यापारिक शहर न्यूयार्क के कुइस इलाके में दो मंदिरों और एक इस्लामिक केंद्र पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया और क्षेत्र में दहशत फैला दी। जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के मूल निवासी काफी संख्या में रहते हैं।

 

अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में किसी तरह के जानमाल की हानि की जानकारी नहीं मिली है। घटना के तुरंद बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं पाई है।

 

इलाके में मौजूद शिया मुसलमानों की बड़ी मस्जिद और खुई सेंटर के मौलाना ने बताया कि देर रात कुछ अज्ञात लोगों पेट्रोल बम फेंका, जिससे मस्जिद के दरवाजे में आग लग गई और केंद्र को नुकसान पहुंचा। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त वहां पर करीब 80 लोग मौजूद थे। लेकिन इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई। वहीं, मंदिर पर हुए हमले के बाद मंदिर का दरवाजा जल गया। हमलावरों ने एक मकान को भी निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

 

पुलिस के मुताबिक इन हमलों में काफी ब्रांड की बोतलों का प्रयोग किया गया। पुलिस हेट क्राइम के तौर पर भी इस मामले की जांच कर रही है। न्यूयार्क के मेयर ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमलावर एक-दूसरे को आपस में लड़वाना चाहते हैं। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में वीडियो फुटेज हासिल करके जांच करने में जुटी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 15:36

comments powered by Disqus