Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 04:21
कैलिफोर्निया: एप्पल कंपनी के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन पर दुनिया भर में शोक की लहर के बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने अमेरिका के दक्षिणी राज्य में रविवार को स्टीव जॉब्स दिवस के तौर पर घोषित कर दिया।
ब्राउन ने एक वक्तव्य में कहा कि अपने जीवन और काम में स्टीव जॉब्स ने कैलिफोर्निया के स्वप्न को शामिल किया। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रभावी कहना नाइंसाफी होगी। उनके नवीन विचारों ने इंडस्ट्री और जिन उत्पादों की उन्होंने परिकल्पना की थी उसका कायाकल्प कर दिया और पूरी दुनिया में संचार के तरीके को बदल दिया।
सिलिकॉन वैली स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में रविवार को एक स्मृति सभा का भी आयोजन किया जाएगा। कैलिफोर्निया के क्यूपरटिनो स्थित एप्पल के मुख्यालय में 19 अक्तूबर को एक स्मृति सभा का आयोजन किए जाने की योजना है जिसमें कंपनी के कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
एप्पल ने कहा कि यह कार्यक्रम निजी है और इसमें यहां तक कि प्रेस को भी तब तक शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उनका नाम मेहमानों की सूची में न हो।
ब्राउन ने अपने वक्तव्य में कहा कि जॉब्स अनोखे कैलिफोर्नियाई द्रष्टा थे। उन्होंने एक राज्य की भावना को साकार किया जिसका दुनिया उत्सुकता से यह देखने के लिए इंतजार करती थी कि आगे क्या आएगा। कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद जॉब्स का पिछले पांच अक्तूबर को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
First Published: Sunday, October 16, 2011, 09:51