अमेरिका में रह रहे भारतीय, पाकिस्तानी चाहते हैं शांति

अमेरिका में रह रहे भारतीय, पाकिस्तानी चाहते हैं शांति

अमेरिका में रह रहे भारतीय, पाकिस्तानी चाहते हैं शांतिन्यूयॉर्क : भारत और पाकिस्तान के बीच बढे तनाव के बीच अमेरिका में बसे दोनों देशों के लोग शांति के संदेश को फैलाने के लिए एकत्र हुए और दोनों सरकारों से विवादों का निपटारा बातचीत के जरिये करने की अपील की। ‘इंडिया पाकिस्तान पीस नॉउ ग्लोबल विजिल’ का कल नयी दिल्ली, मुंबई, कराची, लाहौर, बोस्टन, लॉस एंजिलिस, न्यूयॉर्क, टोरंटो और वाशिंगटन सहित विभिन्न शहरों में आयोजन किया गया। न्यूयॉर्क में विजिल का आयोजन यूनियन स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के करीब किया गया जिसमें भारत और पाकिस्तान मूल के लोग शामिल हुए। उन्होंने ‘युद्ध के उकसावे की जगह शांति के प्रसार’ के संदेश पर जोर दिया।

विजिल में हिस्सा ले रहे लोगों ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की जरूरत और नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की हत्या की पृष्ठभूमि में ‘युद्धोन्माद को कम करने’ का आह्वान किया । लोग ‘होप फॉर पीस’ (शांति की उम्मीद), ‘डाउन विद वॉर हाइप’ (युद्धोन्माद मुर्दाबाद), ‘इंडिया पाकिस्तान फ्रेंड्स एक्रॉस एलओसी’ (नियंत्रण रेखा के आरपार भारत पाकिस्तान मित्र) के बैनर लिए हुए थे।

विजिल का यहां आयोजन करने वाले इब्राहिम साजिद मलिक ने बताया, ‘‘ भारत और पाकिस्तान के बीच उतना तनाव नहीं होना चाहिए जितना अभी है। शांतिपूर्ण पड़ोस दोनों देशों के लिए बेहतर होगा। पाकिस्तान के लिए भारत जैसे पड़ोस के साथ तनाव और भारत के लिए पाकिस्तान में अस्थिरता सही नहीं है।’’ बोस्टन में विजिल की आयोजकों में से एक और कैंब्रिज में बसीं पाकिस्तानी की पत्रकार बीना सरवर ने कहा कि दोनों देशों ने ‘युद्धोन्माद’ और भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर आम लोगों के स्तर पर भावनाओं में अलगाव महसूस किया है।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के करीब साउथ एशिया संेटर, एलायंस फॉर सेकुलर एंड डेमोक्रेटिक साउथ एशिया, हार्वर्ड साउथ एशियन एसोसिएशन और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल साउथ एशिया कॉकस ने विजिल का आयोजन किया जिसमें 50 लोगों ने हिस्सा लिया। नियंत्रण रेखा के दोनों ओर मारे गए सैनिकों के लिए कुछ पल का मौन रखा गया और उपस्थित लोगों ने दोनों देशों के लिए बिना किसी अवरोध के वार्ता प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 13:41

comments powered by Disqus