अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर बहस को लेकर CNN, NBC ब्लॉक

अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर बहस को लेकर CNN, NBC ब्लॉक

बोस्टन : पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बारे में कार्यक्रम प्रसारित करने की दो टेलीविजन नेटवर्कों की योजना के जवाब में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने सीएनएन और एनबीसी को राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की प्राइमरी की बहसों की मेजबानी से रोकने का प्रस्ताव पारित कर दिया।

कमेटी ने सर्वसम्मति से मतदान करके आरएनसी प्रमुख रेइनसी प्रीबस द्वारा नेटवर्कों को हिलेरी के बारे में कार्यक्रम दिखाने के खिलाफ दी गई चेतावनी की पुष्टि की। प्रीबस ने कल कहा था कि सीएनएन का रूख भेदभावपूर्ण है। समझा जा रहा है कि हिलेरी वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी हो सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 15:39

comments powered by Disqus