Last Updated: Monday, March 5, 2012, 11:33
न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में आयोजित योग चैम्पियनशिप में अमेरिका के 150 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपने लचीलेपन संतुलन और योग क्रियाओं से दर्शकों का मन मोह लिया।
अमेरिकी योग संघ ने राष्ट्रीय योग आसन चैम्पियनशिप के नवें संस्करण का आयोजन इस सप्ताहांत मैनहटन में किया था जिसमें 32 अमेरिकी राज्यों से बच्चों समेत विभिन्न आयुवर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया । अमेरिकी योग संघ की संस्थापक राजश्री चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में नैतिक अनुशासन अथवा ध्यान के पहलू पर गौर नहीं किया गया बल्कि आसनों के आधार पर निर्णय लिया गया।
चौधरी ने बताया ‘हम चाहते हैं कि किशोर वय के लोग इस विधा को अपनायें । ऐसी प्रतिस्पर्धा से योग के लाभ के बारे में जागरूकता फैलेगी तथा यह संदेश जायेगा कि योग केवल ध्यान अथवा आध्यात्म नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि बच्चों को इसके लिये प्रेरित करने के लिये अमेरिकी स्कूल योग को खेल के रूप में शामिल करें । यही नहीं वह चाहती हैं कि इसे ओलंपिक खेल में भी शामिल किया जाय।
प्रसिद्ध योग गुरू विक्रम चौधरी की पत्नी राजश्री ने कहा ‘खेल की तरह लाभ मिलने के अलावा योग उनके जीवन के अन्य पहलुओं में भी लाभप्रद रहेगा।’ विक्रम चौधरी ने ताप योग शुरू किया है जो 104 डिग्री फारेनहाइट तापमान वाले कमरे में सिखाया जाता है।
प्रतिभा को तकनीकी दक्षता शारीरिक प्रदर्शन संतुलन तथा लचीलेपन से आंका गया । प्रतिभागियों को तीन मिनट में सात आसन दिखाने थे । इसमें शीष्रासन धनुषासन ताड़ासन और शरीर के लचीलेपन को दर्शाने वाले आसन शामिल थे । फ्लोरिडा की पूर्व नृत्यांगना अफटन कारावे ने महिलाओं की प्रतियोगिता जीती जबकि न्यूयार्क के योग गुरू जारेद मैक्कन पुरूष वर्ग में विजेता रहे ।
ये दोनों लास ऐंजिलिस में जून में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप विष्णु चरण घोष कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 17:03