अमेरिका में सिख कर्मियों को रियायत - Zee News हिंदी

अमेरिका में सिख कर्मियों को रियायत

न्यूयॉर्क : अमेरिका में अब सिख कर्मचारियों को पुलिस विभाग और पारगमन प्राधिकरण जैसी संघीय एजेंसियों में पगड़ी बांधने तथा दाढ़ी रखने की अनुमति होगी. न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने बुधवार को एक ऐसे विधेयक पर दस्तखत किए जिसके तहत कार्यस्थल पर कर्मचारियों को अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने की अनुमति होगी. अब यह विधेयक कानून बन गया है.

‘कार्यस्थल पर धार्मिक स्वतंत्रता’ विधेयक की पहल नागरिक अधिकार समूह ‘सिख कोअलिशन’ ने की थी और इसे क्वींस डेमोक्रेट काउंसिल के सदस्य मार्क वेप्रिन ने आगे बढ़ाया. ब्लूमबर्ग ने कहा कि यदि इससे कोई परेशानी नहीं होती है तो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को उनकी धार्मिक मान्यताओं की सुविधा के लिये ‘उचित व्यवस्था’ करनी चाहिये.

अनावश्यक परेशानी को परिभाषित करते हुए कहा गया है कि इससे आशय बहुत ज्यादा खर्च या मुश्किल से है. वेप्रिन ने कहा, ‘यह विधेयक संदेश देता है कि लोगों को हमारे शहर की सेवा करने या अपनी धार्मिक मान्यताओं में से किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं होगी. सभी अमेरिकियों को हमारे देश की संवैधानिक आजादी का पूरा लाभ मिलना चाहिये.’

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 16:15

comments powered by Disqus