अमेरिका में स्वामी विवेकानंद के पदचिन्ह की होगी तलाश

अमेरिका में स्वामी विवेकानंद के पदचिन्ह की होगी तलाश

अमेरिका में स्वामी विवेकानंद के पदचिन्ह की होगी तलाशवाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों के एक समूह ने अमेरिका में उन स्थानों का दौरा किया है जहां कभी स्वामी विवेकानंद पहुंचे थे। ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ ने एक बयान में कहा कि ‘विवेकानंद एक्सप्रेस’ नाम से शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत करीब 100 युवकों का एक समूह भाग ले रहा है। ये लोग पहले चर्च ऑफ ओकलैंड जा रहे हैं जहां स्वामी विवेकानंद ने 1900 में भाषण दिया था।

इसी भाषण के बाद बड़ी संख्या में लोग स्वामी विवेकानंद के संदेश से आकषित हुए और बाद यहां पर वेदांता सोसायटी की स्थापना की गई। युवकों के समूह की योजना सैन फ्रांसिस्को, ओकलैंड और अलामेदा के उन स्थानों का दौरा करने की है जो स्वामी विवेकानंद से जुड़े हुए हैं। सिस्को में कार्यरत साईराम त्यागर्जन ने कहा, स्वामी विवेकानंद हिंदुत्व और भारत के अमेरिका में अग्रणी सांस्कृतिक दूत थे तथा उनका संदेश युवकों को स्वाभाविक रूप से अपने साथ जोड़ता है।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 18:30

comments powered by Disqus