Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 04:12
वाशिंगटन: अमेरिका के न्याय विभाग के मुताबिक आत्मघाती हमला करके यूएस कैपिटल इमारत को उड़ाने की साजिश रचने वाले मोरक्को के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शख्स की पहचान 29 साल के अमीने अल खलीफी के तौर पर की गयी है और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद एक फेडरल अदालत में पेश किया गया।
हालांकि फेडरल अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस को कोई खतरा नहीं था क्योंकि खलीफी एक अंडरकवर एफबीआई एजेंट के लिए काम कर रहा है।
न्याय विभाग ने कहा कि खलीफी की गिरफ्तारी से एक अंडरकवर कार्रवाई का अंत हुआ है जिस दौरान उस पर एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस का ज्वाइंट टेररिज्म टास्क फोर्स करीब से नजर रख रहा था। वह जो विस्फोटक और हथियार कथित तौर पर इस्तेमाल करने की सोच रहा था उसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बेकार बताते हुए कहा है कि उनसे किसी की जान को खतरा नहीं था।
अमेरिकी अटार्नी नील मैकब्राइड ने कहा, ‘आज दाखिल शिकायत में आरोप है कि एमीने अल खलीफी ने यूएस कैपिटल बिल्डिंग में खुद को उड़ाने की कोशिश की। अल खलीफ कथित तौर पर मानता है कि वह अलकायदा के साथ काम कर रहा था और उसने खुद ही साजिश, ठिकानों और तरीकों के बारे में सोचा।’ एफबीआई के सहायक प्रभारी निदेशक मैकजनकिन ने कहा कि उस शख्स ने कथित तौर पर एक कट्टरपंथी और दूषित विचारधारा को अपनाया और जो अमेरिका में मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करती।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 22:45