अमेरिका में हमले की बड़ी साजिश नाकाम - Zee News हिंदी

अमेरिका में हमले की बड़ी साजिश नाकाम

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

वॉशिंगटन: अमेरिका में पेंटागन पर ड्रोन जैसे हमले की साजिश नाकाम हुई है.अमेरिका के मैसाच्यूट्स में अल कायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकी का नाम रिजवान फिरदौस है.

इस आतंकी के पास से विस्फोटकों से भरा रिमोट कंट्रोल एयर क्रॉफ्ट भी बरामद किया गया है. इस आतंकी के साथ 6 लोग और गिरफ्तार किए गए हैं जिनपर पेंटागन पर हमले की साजिश रचने का आरोप है.

एफबीआई के मुताबिक इस साजिश में 6 लोग शामिल थे जिनमें रिजवान उनका मुखिया था. उस एयर क्रॉफ्ट को भी बरामद कर लिया गया है जिसका इस्तेमाल ये आतंकी पेंटागन पर हमले के लिए करनेवाले थे.

सभी आतंकियों को मैसाच्यूट्स स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया है. रिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर पेंटागन पर हमले की साजिश रची थी. उसने रिमोट एयरक्राफ्ट से पेंटागन को उड़ाने की साजिश रची थी. रिजवान ने पेंटागन पर ड्रोन हमले की भी साजिश रची थी. रिजवाल के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. एफबीआई के मुताबिक रिजवान मोबाइल को आईईडी की तरह इस्तेमाल करने की फिराक में था. 26 साल का रिजवान अमरीकी नागरिक है.

First Published: Thursday, September 29, 2011, 13:47

comments powered by Disqus