अमेरिका में हमले की साजिश रचने वाले को कारावास

अमेरिका में हमले की साजिश रचने वाले को कारावास

वाशिंगटन: अमेरिका में संघीय इमारतों को विस्फोटक भरे विमान से उड़ाने की साजिश रचने की बात स्वीकार करने वाले एक व्यक्ति को 17 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 26 वर्षीय रिजवान फिरदौस ने मोबाइल के जरिए पेंटागन और अमेरिकी संसद को विस्फोटक के जरिए उड़ाने की साजिश रची थी। साजिश स्वीकार करने और अभियोजकों को सहयोग करने के कारण वह लम्बी सजा से बच गया।

मोरक्को मूल के फिरदौस का पालन-पोषण अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में हुआ है। उसे अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) नें आतंकवाद विरोधी जांच के दौरान फरवरी में वाशिंगटन डी सी में अमेरिकी संसद के पास से गिरफ्तार कर लिया था।

फिरदौस, उन अमेरिकी अधिकारियों से प्राप्त हुए विस्फोटक के जरिए संसद भवन उड़ाने की साजिश रच रहा था, जिन्हें उसने अलकायदा का सदस्य समझा लिया था। उसने इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ हमलों के लिए बम बनाने की सामग्री की आपूर्ति करने की भी योजना बनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 11:10

comments powered by Disqus