Last Updated: Friday, April 6, 2012, 06:03
लॉस एंजिल्स : अमेरिका का सबसे छोटा नगर बुफोर्ड एक नीलामी में नौ लाख डॉलर में बेच दिया गया है। इसे एक वियतनामी नागरिक ने खरीदा है जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहता।
ऑनलाइन हुई नीलामी में 25 लोगों ने बोली लगाई। इसमें यहां के स्कूल, घर और कई अन्य इमारतों को शामिल किया गया था।
अब इसका स्वामित्व हो चि मिन्ह के निवासी को सौंप दिया गया। है। इसके पूर्व मालिक डॉन सैमन्स ने बताया कि इसे खरीदने वाला व्यक्ति वियतनाम से यहां आया था और उसने यहीं से बोली लगाई।
इसे खरीदने के लिये हॉंगकांग, फ्लोरिडा, कांसास, न्यूयार्क से भी लोगों ने बोली लगाई।
सैमन्स ने कहा, ‘मैं खुश भी हूं और दुखी भी, लेकिन मैं यही चाहता था।’ खरीदने वाले व्यक्ति को 10 एकड़ जमीन भी मिलेगी। खास बात यह है कि इस नगर की जनसंख्या में मात्र एक व्यक्ति शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 11:33