Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 12:03
एन्निस्क्ल्लिेन (इंग्लैंड) : अमेरिका सीरिया के भीतर और बाहर शरणार्थियों के लिए 30 करोड़ डॉलर का नया सहायता पैकेज मुहैया कराएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के उपसलाहकार बेन रोड्स ने संवाददताओं को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जी 8 के नेताओं को इस बारे में सूचित करेंगे।
उन्होंने कहा कि नए सहायता पैकेज के साथ ही सीरियाई शरणार्थियों को दी जाने वाली कुल सहायता 80 करोड़ डॉलर पहुंच जाएगी और इसमें भोजन, पानी और अन्य सामग्री शामिल होगी।
अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है जब कुछ ही दिनों पहले व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट किया था कि वह राष्ट्रपति बशर अल असद के बलों के खिलाफ संघर्ष कर रहे सीरियाई विद्रोहियों के लिए अपना सैन्य समर्थन बढा रहा है। इससे पहले वाशिंगटन की मदद सीरिया को असैन्य और मानवीय सहायता मुहैया कराने तक ही सीमित थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 12:03