Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 11:25
इस्लामाबाद : पाकिस्तान, अमेरिका के साथ भविष्य में अपने रिश्तों को असैन्य परमाणु तकनीक के हस्तांतरण से जोड़ेगा ताकि ऊर्जा की भारी कमी को दूर किया जा सके।
‘द न्यूज’ समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति ने घोषणा की है कि नए संबंधों का आधार पाकिस्तान को असैन्य परमाणु तकनीक के हस्तातंरण के समझौते की शर्त पर होना चाहिए। इस समिति को प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने अमेरिका के साथ ‘समझौते की नई शर्त’ सुझाने का कार्यभार दिया है।
अमेरिका के साथ भारत के एक ऐतिहासिक असैन्य समझौते के बाद से ही पाकिस्तान, वाशिंगटन पर असैन्य परमाणु तकनीक मुहैया कराने के लिए दबाव डाल रहा है। समिति के अध्यक्ष राजा रब्बानी ने कल कहा था कि समिति पाकिस्तान और अमेरिका के बीच चल रहे तल्ख रिश्तों को पुनर्निधारित करने के लिए सुझावों को अंतिम रूप देने के काफी करीब है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:55