Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 05:05
कम्पाला (युगांडा) : अलकायदा नेता अयमन अल जवाहिरी ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें उसने चुनौतियों के बावजूद सोमालिया के आतंकवादियों को लड़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
इंटेलीजेंस ग्रुप वेबसाइट पर जारी वीडियो में अलजवाहिरी ने अलशबाब आतंकवादी समूह से अपील की है कि अमेरिकी ड्रोन हमलों के बावजूद वे डिगे नहीं।
अलशबाब को अलजवाहिरी की ओर से संबोधित यह दूसरा वीडिया है जो फरवरी में अलकायदा में शामिल हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 10:36