Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:17
वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस में अब कम से कम 19 महिला सीनेटर होंगी जो देश के इतिहास में सर्वाधिक है।सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी की डेब फिशर (नेबरास्का) और डेमोक्रेटिक पार्टी की टॉमी बाल्डविन (विस्कोनसिन), माजिए हीरोनो (हवाई) और एलिजाबेथ वारेन (मैसाचुसेट्स) शामिल हो रही हैं।
‘द हफिंगटन पोस्ट’ ने खबर दी है कि दूसरी बार चुनाव में खड़ीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सभी छह महिलाओं ने जीत दर्ज की है। फिलहाल 17 महिला सीनेटर हैं जो एक रिकार्ड संख्या है। सीनेटर के बेली हचिंसन और ओलम्पिया स्नो सेवानिवृत्त हो रही हैं जिसका मतलब है कि अगली कांग्रेस में रिपब्लिकन से सिर्फ चार महिलाएं होंगी।
रिपब्लिकन पार्टी की शेली बार्कले सीनेट के चुनाव में डीन हेलर से हार गईं जबकि डेमोक्रेट पार्टी की हैदी हीटकैम्प भी नॉर्थ डैकोटा में हार के करीब थीं। वेंडी लोंग, एलिजाबेथ एमकीन और लिंडा लिंगले सहित रिपब्लिकन पार्टी की पांच महिलाएं आज चुनाव में हार गईं। सीनेट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए डेमोक्रेट पार्टी के लिए महिला उम्मीदवार रणनीति का मुख्य हिस्सा थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:17