Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 12:50

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के यहां चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचने के साथ ही एक सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता समूह ने अमेरिकी अदालत से उनके खिलाफ 1990 में पंजाब में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में समन जारी करवाया है ।
न्यूयार्क स्थित मानवाधिकार संगठन ‘द सिख फार जस्टिस’ (एसएफजे) अब एक आवश्यक आवेदन दाखिल करने की योजना बना रहा है ताकि जब मनमोहन सिंह यहां आएं तो समूह व्हाइट हाउस स्टाफ और सिंह की सुरक्षा टीम के सदस्यों को यह समन सौंपा जा सके। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे हैं।
जानकार सूत्रों ने बताया कि सिंह के आसपास कड़ी सुरक्षा होने के कारण एसएफजे के लिए उन्हें समन दे पाना बेहद मुश्किल होगा। इसके साथ ही एसएफजे के लिए व्हाइट हाउस और सीकेट्र सर्विस के लिए अदालत से जरूरी निर्देश जारी करवा पाने की प्रक्रिया भी मुश्किल होगी।
First Published: Thursday, September 26, 2013, 12:50