अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच आतंकी मरे

अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच आतंकी मरे

इस्लामाबाद : उत्तरपश्चिम पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबिलाई इलाके में एक परिसर को निशाना बना कर किये गये ड्रोन हमले में आज पांच आतंकवादियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।

उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मिरानशाह से 30 किलोमीटर दूर स्थित हुरमुज गांव के एक परिसर में सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन विमानों ने चार मिसाइलें दागीं । स्थानीय कबिलाईयों ने बताया कि कुछ आतंकवादी कल देर रात इस परिसर में पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि सुबह होने से पहले किये गये इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गये और तीन अन्य जख्मी हो गये।

यह परिसर धार्मिक नेता मौलवी अब्दुल्ला का था जिसे नष्ट कर दिया गया। इस हमले के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

तीन दिन पहले अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान द्वारा निकाली गयी एक रैली के बाद यह पहला मिसाइल हमला किया गया है।

ड्रोन हमलों के खिलाफ जारी प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे खान को सेना ने सुरक्षा कारणों से दक्षिण वजीरिस्तान इलाके में दाखिल होने से रोक दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस ड्रोन हमले में मारे गये आतंकवादियों में कोई शीर्ष है अथवा नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 12:01

comments powered by Disqus