अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान में चार की मौत

अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान में चार की मौत

पेशावर : पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में एक घर को निशाना बनाकर अमेरिकी ड्रोन द्वारा किए गए मिसाइल हमले में आज चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। पिछले कुछ दिनों में यह ऐसा दूसरा हमला है। सीआईए संचालित ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान के दताखेल इलाके में एक घर पर दो मिसाइल दागे। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार संदिग्ध आतंकवादी हमले में मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। कल उत्तरी वजीरिस्तान में ही दरगाह मंडी इलाके में एक घर को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में ड्रोन हमलों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 12:58

comments powered by Disqus