Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 23:05
वाशिंगटन : अमेरिका में 14 साल का एक लड़का दुर्घटनावश द्वितीय विश्व युद्ध के बम तक उस वक्त पहुंच गया जब अपने घर के निकट काम कर रहा था।
यह बम सोमवार को लेबनान काउंटी में फोर्ट इंडियनटाउन गैप के निकट पाया गया।
टेलर वारवेल नामक लड़के का कहना है कि वह घर के बाहर अहाते में घास पर स्प्रे छिड़कने के दौरान कुछ असामान्य देखा। बाद में पता चला कि यह बम अथवा मोर्टार है।
बाद में पुलिस ने पाया कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का बम है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:05